jivan ki safalta ka rahasya....price- 10 Rs/- ( only digital copy available )

इस पुस्तक के कुछ अंश ...



जीवन में सफलता का रहस्य
आखिरकार, सफलता की राह क्या है ? पूर्ण सुखी होने का उपाय क्या है ? जीवन की सार्थकता किसमें है - ये महत्वपूर्ण विषय कहे जाने वाले बड़े-बड़े धनवान, विद्वान, पदवान, लोग भी समझ नहीं पाते - कितना आश्चर्य है !
जो लोग यह समझते हैं कि धन मिल जाने से सुख मिलेगा तो सारे धनवान सुखी होते ! जो लोग यह समझते है कि ऊँचे पद पर पहुँच जाने पर सुख मिलेगा तो वे भी मूर्ख हैं क्योंकि ऊँचे पदों पर पहुँचने वाले भी दु:खी पाये गए है ।
सभी कुछ है - धन, संपत्ति, गाड़ीमोटर, ऐशो-आराम के सारे साधन फिर भी अपूर्णता है जो कोस रही है - कुरेद रही है भीतर ही भीतर दीमक की नाई सबको खोखला बनाने के लिए लगी हुई है और इसी से बचने के लिए पूरी ताकत के साथ इंसान लगा है कि पूर्ण बन जाऊँ ।


Comments

Popular posts from this blog

वर्तमान शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन की आवश्यकता

matru - pitru devo bhavah ...price-2 RS/- ( marathi)

ojaswi jivan ki orr.... price-5 Rs/-