meri kalam se... price-60 Rs/-
इस पुस्तक से कुछ अंश ...
सृजनात्मक लेखन , सृजनात्मक रचना , सृजनात्मक निर्माण एक अलग अनोखी प्रक्रिया है | अधिकतर जितने भी सृजक हुए है दुनियाभर में वे गलतियाँ कर-करके सीखे है , आगे बढ़े है | सृजक किसी का स्वामी नहीं होता | वह मित्र होता है |
सृजक की हर एक क्षण समाधी कि क्षण होती है | कुछ नया , हरदम –नित्य नवीन सृजित करते रहने का आनंद ही कुछ और है ! कभी दिन में – कभी रात्रि में , जब चाहे , अनायास कुछ नया सृजित करने में स्वयं को खो देना , निर्विकार , निरहंकार अवस्था में पहुँच जाना और परम शांत परमानंद में मग्न होकर कुछ लिखना –सृजन करना मानो हर क्षण समाधी का सूख देती है ! काश ! एकाध क्षण , यह पढ़ते – पढ़ते आपकी भी ऐसी घटित हो गयी और समाधी के सहजानंद की आपको उपलब्धि हो गई तो क्या कहना ! वाह ! मेरे सृजन का , लेखन का इससे अच्छा व सर्वोत्तम फल और कुछ नहीं हो सकता | आशा है , यह सृजन सदियों तक या शताब्दियों तक पढ़ने वालों को समाधी का सूख देता रहेगा |
आपके हृदयकुंज का शाश्वत निवासी !
Comments