sansaar sadhna ki prayogshala....Price- 10 Rs/- ( only digital copy available )

इस पुस्तक के कुछ अंश ...



संसार : साधना की प्रयोगशाला
ये संसार क्या है ? कोई कहता संसार झंझट है । किसीने कहा दु:खों की खान है । कोई कहता है अशांति का घर है । तो किसीने कहा कि संसार धर्मशाला है । मैं कहता हूँ संसार साधना की प्रयोगशाला है ।
मनुष्य ही मनुष्य का वैरी बन गया है । जिस धरती पर पैदा हुआ उसी धरती को - उसी दुनिया को बिगाड़ने पर तुला है । और अपने को समझदार मान रहा है ।
संसार एक सबसे बड़ी प्रयोगशाला है । इस प्रयोगशाला में साधना के प्रयोग चल रहे हैं परंतु अफ़सोस इस बात का है कि जिन्होंने सफल सार्थक जीवन जीने के प्रयोग किये और सफल हुए - उनकी की हुई साधना को अपनानेवाले साधक विरले ही हैं । अक्सर गलत साधनाएं या अनावश्यक साधनाएं बढ़ गई हैं ।


Comments

Popular posts from this blog

वर्तमान शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन की आवश्यकता

matru - pitru devo bhavah ...price-2 RS/- ( marathi)

ojaswi jivan ki orr.... price-5 Rs/-